जलेसर रोड टापा कलां देशी ठेका केंटीन संचालक ठेके के बाहर पिलवाता है शराब ।
फ़िरोज़ाबाद के थाना उत्तर क्षेत्र मंगलम धर्मकांटे के पास देशी शराब का ठेका संचालित हो रहा है। वही केंटीन संचालक बंटी यादव और उसका भाई ठेके के बाहर मुख्य मार्ग पर बार सजवाता है । ऐसे में मुख्य मार्ग से निकलने वाली महिलाएं और बच्चे शराबियों के नसे को झेल रहे है।
वही 20 कदम की दूरी पर सरकारी प्राथमिक विद्यालय मौजूद है । लेकिन प्रशासन की नजर इस ठेके पर क्यो नही पड़ती । आखिरकार ठेका संचालक के खिलाफ कब कार्यवाही होगी । आप वीडियो के माध्यम से देख सकते है कैसे वैख़ौफ़ होकर मदिरा का सेवन करने वाले लोग अपनी महफ़िल सजा कर बैठते है । आखिरकार केंटीन संचालक पर कौन मेहरवान है।

