मोहल्ले में पानी की बर्बादी को लेकर राष्ट्रीय गौ रक्षक दल ने नगर निगम महापौर अर्चना वर्मा से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई करने की की मांग।
लक्ष्यसीमा पत्रिका / सतेन्द्र कुमार
शाहजहांपुर: नगर निगम शाहजहाँपुर में कार्यरत कर्मचारी जिनका मकान पोस्ती पाकड वाली गली मो० खलील शर्की दिन में 3 से 4 बार हजारो लीटर पानी की बर्बादी समर सेविल पाइप लगाकर गली धोने व नाली मे बहाने का कार्य करते है जिस कारण कई लोग चोटिल भी हो चुके है जब भी इन लोगो को पानी की बर्बादी करने से कोई मना करता है तो यह लोग लडने पर अमादा हो जाते है साथ ही धमकी देते है मै नगर निगम मे कार्यरत हूँ मेरा कोई कुछ नही कर सकता मैं तो ऐसे ही पानी की बर्बादी करता रहूँगा चाहे जहाँ शिकायत करना हैं करलो मेरा कुछ नही होगा इनके पानी बर्बादी करने के फोटो वीडियो भी मौजूद है रोज पानी बर्बाद करने के कारण नगर निगम की रोड भी क्षतिग्रस्त हो गयी है।
जिससे पानी की बर्बादी होने से बचाया जा सके ।इसमें यह और जोड़ दो कि देखना अब यह है कि नगर निगम अपने कर्मचारी पर क्या कार्रवाई करता है।


