ब्रेकिंग न्यूज औरैया
लक्ष्यसीमा पत्रिका/शिवाकांत ब्यूरो चीफ औरैया
औरैया मनरेगा द्वारा निर्माणित की जा रही गौशाला की वाउन्ड्री वाल में हो रहा है बड़ा भ्रष्टाचार,
निविन्दा सूचना निकलने से पहले ही तीन नं० की इंटों से बाउन्ड्रीबाल बन कर हो गयी है तैयार,
प्रधान, सचिव व विकास खण्ड अधिकारी की मिली भगत से हो रही है मनमानी
योगी सरकार में भी सपाइयों की चल रही मनमानी,उडा़ई जा रही नियम व कानून की धज्जियां,
वहीं सूत्रों से पता चलाहै कि पहले से ही दर्जनों गौवंशों को गौशाला में ही जेसीबी से दफना दिया गया है
औरैया जिले के अजीतमल तहसील की दरवटपुर गौशाला की बाउंड्री वाल का है पूरा मामला


