Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Advertisement
Type Here to Get Search Results !
Advertisement

शाहजहांपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 841जोड़ो का विवाह हुआ संपन्न

 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 841 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में 

764 जोड़ो ने लिये फेरे, 77 जोड़ों का पढ़ा निकाह, ।


बेटियां पैदा होने पर भी अब लोग मनाएगें खुशियां, बेटिया नहीं है किसी पर बोझः वि0मंत्री सुरेश खन्ना



संवाददाता सतेन्द्र कुमार रिपोर्ट

शाहजहाँपुर: मुख्य अतिथि  वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री  सुरेश कुमार खन्ना एवं विशिष्ट अतिथि मा0 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 नरेन्द्र कश्यप की उपस्थति में मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत 841 जोड़ा का विवाह कैन्ट स्थित रामलीला ग्राउण्ड मे सम्पन्न हुआ। मा0 मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने फीता काटकर एवं भगवान गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जनपद शाहजहांपुर में विधानसभा नगर,ददरौल एवं तिलहर हेतु निर्धारित दिनांक 09.12.2024 अनुसार कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। आयोजित कार्यक्रम में कुल 841 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ जिसमें 77 मुस्लिम जोड़ो का मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कराया गया एवं 764 हिन्दु नवयुगलों का सात फेरे लेते हुये हिन्दु रीति रिवाज के अनुसार विवाह सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि ने नव दंपतियों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वचन देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटियों के लिए पैदा होने से लेकर विवाह तक योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह कार्यक्रम उन लोगों के सपनों का साकार करने वाला है जो लोग लड़की के पैदा होने के दिन से ही शादी के लिए फिक्रमंद हो जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कई ऐसी योजनाएं चलाई बेटी पैदा होने से लेकर विवाह तक हर स्तर पर कोशिश की है कि लड़की को बोझ ना समझा जाए। सरका द्वारा गरीब परिवारों की जिज्ञासाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में खाने-पीने एवं बुनियादी सामान से कोई मतलब नहीं है। जनपद में आज तक 7509 शादियां इस योजना के तहत हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना अंतर्गत बच्चियों को पहले 15000 धनराशि रुपए छह किस्तों में मिलती थी अब उसे सरकार ने बढ़कर 25000 रुपए कर दिया है। जिन लोगों की 2 लाख रुपए वार्षिक आय है ऐसे लोगों के बेटियों को कन्या सुमंगला योजना का लाभ मिल रहा है। अब बेटियां पढ़ लिखकर आत्मनिर्भर बन रही है तथा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से धनोपाजर्न कर स्वयं अपना खर्चा चलाती हैं। शादी लायक होने पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत बिना दहेज के विवाह कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में दहेज एक जहर जैसी बीमारी है जिससे गरीब लोग बहुत राहत मिल रही हैं। सरकार द्वारा शादी विवाह एवं बारात सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे प्रकार से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया एक गरीब महिला मुख्यमंत्री के पास आई थी उसने कहा था कि मुझे अपनी बेटी की बारात करना है बारातियों के लिए कुछ व्यवस्था हो जाए तब से ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का संचालन किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

Below Post Ad

Advertisement

Ads Bottom

Advertisement
Home State Live Tv News Photos Updates