फ़िरोज़ाबाद / रिपोर्टर सुनील कुमार .;
फ़िरोज़ाबाद में ट्रैको से डी जल चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा
टूंडला थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप खड़े ट्रकों से तेल चुराने वाले गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जब इन आरोपियों को तेल की बरामदगी के लिए लेकर पहुंची तो एक आरोपी ने पहले से छिपाकर रखे तमंचे से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
.एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 17 सितंबर की रात को टूंडला टोल प्लाजा के पास एक ट्रक के टैंकका ताला तोड़कर चोरों ने 300 लीटर डीजल चोरी कर लिया था। उक्त मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया था।मुखबिर की सूचना के आधार पर शनिवार रात नगला महादेव तिराहे के पास पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार को तलाशी के लिए रोका, लेकिन कार में सवार लोग भागने का प्रयास
गिरफ्तार आरोपियों से 130 लीटर डीजल, एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। घायल आरोपी को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है, पुलिस ने अन्य आरोपियों से गहन पूछताछ की के गई तो कुछ समय पहले सक्रिय होने की बताई गई है

.jpeg)
