फिरोजाबाद जिले मे बदहाल हो चुकी है रोडवेज बस सेवा- सतेन्द्र जैन सौली
1- फिरोजाबाद बस स्टैंड पर बसों के ठहराव सुनिश्चित कराने हेतु परिवहन निगम के चेयरमैन एवम एम डी को पत्र लिखा और ए आर एम से फोन पर बात की
उसाइनी फिरोजाबाद कट के के पास चेक पोस्ट बनवाने तथा सिरसागंज शिकोहाबाद बस स्टैंड पर बसों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग सिरसागंज में कई वर्ष पहले बना बस स्टैंड केवल कार पार्किंग के लिए उपयोग किया जा रहा है
फिरोजाबाद बस स्टैंड पर रोडवेज बसों के ठहराव को लेकर यात्रियों की लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने ए आर एम से फोन पर बात की और समस्या के समाधान के लिए कहा जिस पर ए आर एम श्रीमती शशिप्रभा ने भरोसा दिलाया कि आज से ही स्टाफ की ड्यूटी लगाकर फिरोजाबाद सीमा से गुजरने वाली सभी बसों को फिरोजाबाद बस स्टैंड पर ठहराव सुनिचित कराया जाएगा
जिस पर राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने कहा कि यह कोई स्थाई समाधान नहीं है समस्या के स्थाई समाधान के लिए उसाएनी फिरोजाबाद कट के पास चेक पोस्ट बनना चाहिए जिस पर ए आर एम श्रीमती शशि प्रभा ने जगह उपलब्ध न होने और अधिकार क्षेत्र से बाहर होने की बात कही
उसके बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के अध्यक्ष तथा एम डी को पत्र लिखकर व्यवस्था में सुधार कराने की मांग की
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने पत्र में कहा कि रोडवेज बसों के बस स्टॉप के मनमाने रवैया और परिवहन विभाग के अधिकारियों की नियंत्रण में नाकामी के कारण फिरोजाबाद बस स्टैंड पर आगरा मैनपुरी इटावा की ओर से आने वाली ज्यादातर बसों का ठहराव अब नहीं हो पा रहा है ज्यादातर लंबी दूरी की बसें बाईपास उसायनी पुल से तथा पूर्व की ओर मक्खनपुर के पुल के ऊपर से निकल जाती हैं तथा आगरा से जो यात्री फिरोजाबाद आना चाहते हैं उनको पहले तो लंबी दूरी की बस का स्टाप सीधे बाईपास से जाने का हवाला देकर बस में नहीं बिठाते है यदि यात्री बैठ भी जाए तो उसायानी पुल पर उतार देते हैं जहां से फिरोजाबाद आने के साधन भी उपलब्ध नहीं है तथा दुर्व्यवहार भी करते है जिसके कारण फिरोजाबाद नगर की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
फिरोजाबाद की सीमा से गुजरने वाली सभी बसों का फिरोजाबाद बस स्टैंड पर ठहराव सुनिश्चित कराने के लिए उसाइनी फिरोजाबाद कट के पास चेक पोस्ट स्थापित कराने की मांग की
पत्र में कहा कि सिरसागंज बस स्टैंड बने कई साल हो गए परंतु वहां एक भी बस नहीं आती आज भी वह केबल कार पार्किंग के लिए ही उपयोग किया जा रहा है जिससे सिरसागंज की यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यही स्थिति शिकोहाबाद की होती जा रही है उन्होंने पत्र में स्थाई समाधान की मांग की है

