दबंगो के हौसले बुलंद गणेश गौतम बाबू पत्रकार को जान से मारने की नीयत से जानलेवा हमला
संवादाता सतेन्द्र कुमार
शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश योगी सरकार एक तरफ जहां पत्रकारों के हित की बात कर रही है तो वही दबंग के हौसले बुलंद है जी हां ऐसा ही एक मामला जनपद शाहजहांपुर से निकलकर सामने आ रहा है जहां पत्रकार को जान से करने के नियत से जानलेवा हमला किया सत्यपाल पुत्र दफेदार ग्राम ठुकरी खुर्द थाना मदनापुर जिला शाहजहाँपुर ने थाना प्रभारी को प्राथना पत्र देकर बताया की दिनांक 25.07.2024 को समय करीब सांय 5 बजे मेरा लड़का गणेश बाबू गौतम (पत्रकार)अपने घर चुकरी के लिये वापस आ रहा था जैसे ही फिरोजपुर रोड पर पहुंचा तो नहर की पुलिया के पास यहाँ पर पहले से ही घात लगाये मौजूद गांव के दबंग लोग कमलेश प्रताप सिंह रामू सिंह विवेक प्रताप सिंह जितेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र गण कुशल पाल सिंह व उनके चचेरे भाई दनवीर प्रताप सिंह सुधीर प्रताप सिंह पुत्रगण सुरेश प्रताप सिंह दो व्यक्ति जिला बदर है प्रार्थी को अवैध हथियारों के वल पर घेर लिया तमंचा व बदूंक दिखाते हुये कहा कि पहले मोबाइल निकाल और जो भी तेरे पास सब निकाल कर दे तू वहुत शिकायत करता है आज तुझे जिन्दा नहीं छोडेगें और प्रार्थी के लड़के गणेश से मोबाइल नम्बर 9451660258 और तमंचा के बल पर तलाशी लेते हुये पर्स में रखे हुये करीब 8900.00सौ रूपये पैन कार्ड, आधार कार्ड, ए०टी०एम० कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज सभी लूट लिये इसके बाद उपरोक्त सभी लोगों ने पकड़ कर प्रार्थी के बेटे को खींच कर पास के खेत में लेकर गये जहाँ पर विवेक प्रताप सिंह प्रार्थी के वेटे के गर्दन पर लात रखी और वाकी सभी लोग जान से मार डालने की नियत से अवैध हथियारों से लोहे की राड से प्रार्थी के वेटे को मारने लगे एवं लात से सिर को कुचलने लगे और गले पर लात रखकर गला दबा दिया जिसके बाद गणेश वायू गौतम वेहोश होने लगा तभी उक्त लोगों के द्वारा कहा गया कि अब साला चमट्टा मर गया अब चलो अव हमारा काम हो गया और कहा कि कोई गोली मत चलाना नहीं तो आवाज आयेगी तो पास के लोग आ जायेगे और उपरोक्त सभी लोग मोटर साइकिलों पर सवार होकर भाग गये प्रार्थी अपनी पत्नी के साथ मोटर साइकिल से पीछे आ रहा था तो प्रार्थी ने देखा तो उक्त लोग मेरे वेटे को मारकर भाग रहे है प्रार्थी ने सभी को मलि भांति पहचान लिया तुरन्त पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मदनापुर अस्पताल पहुंचाने के बाद तुरन्त जिला अस्पताल शाहजहाँपुर रेफर किया गया जहाँ उसकाइलाज चल रहा है जिसमें प्रार्थी के बेटे गणेश चालू गौतम के सिर में गंभीर चोटें आयी है हाथों में भी गभीर चोटें आयी है व दोनों पैर टूट गये तथा होश में आने के बाद प्रार्थी को सभी घटना बतायी प्रार्थी के बेटे का इलाज जिला अस्पताल शाहजहाँपुर चल रहा है


