संवादाता सतेन्द्र कुमार
शाहजहांपुर। ददरौल विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी सर्वेश चंद्र मिश्रा धांधू ने है। आज ददरौल विधान सभा के दर्जनों गावों में अपने पक्ष में मतदान की अपील की उपचुनाव के लिए सपा-कांग्रेस गठबंधन ने अवधेश वर्मा को प्रत्याशी घोषित किया वही बसपा प्रमुख मायावती ने अधिवक्ता सर्वेश मिश्रा धांधू को प्रत्याशी किया बसपा प्रत्याशी ने आज धुआ धार प्रचार किया और जनता के बीच जाकर जीत का आर्शीवाद मागा बसपा प्रत्याशी के साथ
सर्वेश चंद्र मिश्रा के साथ शाहगंज ऐठा हुसैनपुर डिगुरपुर असलानी कटिया रज्जब बद्दापुर तहवरगंज मिश्रीपुर का भ्रमण किया जिसमें उनके साथ रहे मनोज कुमार अंकुर मिश्रा अमित मिश्रा शिवम मिश्रा लालाराम गौतम महेंद्र गौतम रामवीर कनौजिया राहुल वर्मा संजय कठेरिया अमित पासवान बृजेश वर्मा समा बेगम काजल रजनी मधु मिथिलेश नीलम आदि लोग मौजूद रहे।


