कांच ब्यापारी की दुकान पर नाश्ता करते समय अचानक से हुयी मौत
औरैया,अजीतमल -अटसू कस्बा स्थित एक नाश्ता की दुकान पर कांच का ब्यापारी सुबह के लगभग आठ बजे के करीब अपने घर नाश्ता करने आया था।नाश्ता करने के दौरान अचानक उसकी हालत बिगड़ने लगी जब पास खड़े लोग कुछ समझ पाते वो सीट से नीचे गिर पड़ा गिरता देख लोगों ने उठाया और पानी डालने की कोशिश की तब तक उसकी मौत हो गयी , अचानक से हुये घटनाक्रम से चौराहे पर अफरातफरी मची और लोगों ने पहचान करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी मौके पर परिजनों ने देखते ही रोने बिलखने लगे,वहीं परिजनों ने बताया कि उनकी मौत ह्दय गति रूकने से हुयी क्योंकि मृतक को पहले दोबार भी ऐसा हो चुका था। अचानक हुई मौत से परिवार में मातम छा गया।
अटसू कस्बे स्थित कुलदीप कचौड़ी वाले के नाम की दुकान पर बाबरपुर निवासी पुराना बस स्टैंड के पास कांच की दुकान मालिक मोहनलाल 55 पुत्र स्व रामपाल गुप्ता अपने घर से सुबह नाश्ते करने के लिए अटसू आये थे जहां उनको हार्ट अटैक पड़ने से हालत बिगड गई सूचना पर पहुंचे परिजन उनको निजी वाहन से सीएचसी अजीतमल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक बाबरपुर कस्वे में ब्वसाय करके जीवन यापन करता था अचानक से हुई मौत ।

