फिरोज़ाबाद में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम के निर्देशन पर सीडीओ ने किया मेडिकल कॉलेज और ज़िला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया,
उन्होंनें ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में और अधिक सुविधायें बड़ाई जासकें, इसमें नियोरोसर्जन व ह्रदय रोग विशेषग डाक्टरों की आवस्यकता है,शीघ्र सभी सुविधा ठीक करली जायेगी, स्वस्थ सुविधाएं और मरीजों के उपचार को लेकर मरीजों से बातचीत की,इस मौके पर प्रिंसिपल और CMS रहे मौजूद।
