फिरोजाबाद पार्षद मनोज शंखवार ने शिकोहाबाद विधायक डा .मुकेश वर्मा को बताई चूड़ी जुड़ाई की समस्या !!
ब्यूरो रिपोर्ट लक्ष्यसीमा न्यूज़।
फिरोजाबाद :- फिरोजाबाद जनपद में चूड़ी जुडाई के मजदूरों की मजदूरी की समस्या कई वर्षों से चल रही है जबकी उत्तर प्रदेश सरकार ने दिनांक 6 मई 2021 को शासनादेश लागू कर दिया परंतु उसके बाद भी मजदूरों को पुरी मजदूरी नहीं मिल रही श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा भी लीपापोती की जाती रही है
फिरोजाबाद नगर निगम युवा पार्षद मनोज शंखवार ने आज शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा जी भेंटकर पत्र के माध्यम से मजदूरों की समस्या बताई और जल्द समाधान के लिये आग्रह किया
डा .मुकेश वर्मा ने कहा मैं मजदूरों के साथ हूँ और उनके साथ अन्याय नहीं होने दुंगा जल्द ही पुरी मजदूरी दिलाने का प्रयास करूंगा एवं विधान सभा में भी मजदूरों की बात उठाऊंगा


