थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस व एस0ओ0जी0 शाहजहाँपुर की संयुक्त टीम को मिली बडी सफलता 15000/- का ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
संवादाता सतेंद्र कुमार
शाहजहांपुर: श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के कुशल निर्देशन मे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री सुधीर कुमार जायसवाल (पुलिस अधीक्षक नगर) एंव श्री बी.एस.वीर कुमार (क्षेत्राधिकारी नगर) के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना रामचन्द्र मिशन जनपद शाहजहाँपुर के नेतृत्व में थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम को मिली बड़ी सफलता ।
दि0 12.09.23 को थाना रामचन्द्र मिशन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 327/2023 धारा 2/3 UP गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 मे वाछित चल रहे अभि0 मो0 फैज पुत्र नूरहसन नि0 मो0 मिरधान कस्वा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली की गिरफ्तार हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा टीम गठित कर दिशा-निर्देश दिये गये। अभि0 फैज उपरोक्त दि0 12.09.23 से लगातार फरार चल रहा था जन सहयोग प्राप्त करने हेतु दि0 28.12.23 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहापुर महोदय द्वारा अभि0 उपरोक्त की गिरफ्तारी पर 15000/- रू0 का ईनाम भी घोषित किया गया था। जिसके क्रम में उक्त गठित संयुक्त टीम द्वारा आज दि0 03.01.24 को थाना RCM पुलिस व SOG की सुयुक्त टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त मे वाछित चल रहे अभि0 मो0 फैज उपरोक्त व उसके साथी सोभान के साथ बरेली सीतापुर हाईवे हरदोई फलाईओवर के पास के एक चोरी की मो0सा0 के साथ गिरफ्तार किया गया।


