👉मोतियाबिंद शिविर का हुआ आयोजन
👉शिविर में 120 मरीजों का किया गया नेत्र परीक्षण
👉पचास मरीजों को भर्ती कर भेजा गया जवाहरलाल रोहतगी हॉस्पिटल कानपुर
संवादाता शिवकांत
फफूंद,औरैया: नगर स्थित विज़न आई केयर सेंटर पर मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया शिविर में डॉ० जवाहरलाल रोहतगी कानपुर के नेत्र विशेषज्ञों तथा विज़न आई केयर सेंटर के डॉ० शादाब मुईन के द्वारा एक सैंकड़ा से अधिक मरीज़ों का नेत्र परीक्षण कर मोतियाबिंद के पचास मरीजों को भर्ती कर ऑपरेशन के लिए कानपुर भेजा गया।
रविवार को नगर के ख्यालीदास तिराहा पाता बाईपास रोड स्थित विज़न आई केयर सेंटर पर एक मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन नगर पंचायत फफूंद के अध्यक्ष मु० अनवर क़ुरैशी ने फीता काटकर किया।मोतियाबिंद शिविर में डॉ० जवाहरलाल रोहतगी आई हॉस्पिटल कानपुर से आये डॉ० केसी अग्निहोत्री, डॉ० विवेक सिंह, तथा विज़न आई केयर सेंटर के डॉ० शादाब मुईन ने एक सौ बीस मरीजों का मशीनों द्वारा नेत्र परीक्षण कर पचास मोतियाबिंद के मरीजों को भर्तीकर ऑपरेशन के लिए उन्हें डॉ० जवाहरलाल रोहतगी हॉस्पिटल कानपुर भेजा गया जहाँ जवाहरलाल रोहतगी के नेत्र विशेषज्ञों द्वारा उनका निःशुल्क ऑपरेशन कर इलाज किया जाएगा।
शिविर में नगर पंचायत फफूंद के चेयरमैन मु० अनवर क़ुरैशी,मंगेश मैनेजर कैप्टन हनुमंथ, मास्टर नाज़रुद्दीन,अब्दुल वहाब,सलीम, अब्दुल ख़ालिक़,तोताराम,सलीम मेव आदि लोग मौजूद रहे।

