अवैध शस्त्र बनाने वाली फेक्ट्री का भंडा फोड़ करते हुए थाना नगला सिंघी पुलिस ने चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
संवादाता सुनील निषाद
फिरोजाबाद: के थाना नगला सिंघी पुलिस ने बीहड़ में अबैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का किया भंडा फोड़, पुलिस के मुताबिक आगामी चुनाव के मद्देनजर भी तैयार कराए जा रहे थे अवैध हथियार
भारी मात्रा में बने अधबने असलाह और कारतूस और शस्त्र बनाने वाले उपकरण किए पुलिस ने बरामद ।


