Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Advertisement
Type Here to Get Search Results !
Advertisement

औरैया: पुलिस ने अर्न्तराज्यीय गिरोह के 05 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, तमंचा व कारतूस बरामद।

 पुलिस ने अर्न्तराज्यीय गिरोह के 05 अभियुक्तगण को किया  गिरफ्तार

कब्जे से 4 लाख 70 हजार रुपए, घटना में प्रयुक्त एक कार आई 10 व 01 अवैध तमंचा,01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर किये गये बरामद

संवादाता शिवकांत 

औरैया। विगत 30 अगस्त 2023 को वादी सतेन्द्र राव पुत्र रामकुमार निवासी बड़ागाँव भिविखी थाना डेरापुर जनपद कानपुर देहात द्वारा तहरीर दी कि 29 अगस्त 2023 को साईं मन्दिर के पास कुछ व्यक्तियों ने पैसे डबल करने की बात कह कर 01 लाख 40 हजार रुपए लिये और उनके बदले कागज व पन्नी में टेप से लिपटा हुआ वंडल दे दिया। प्रकरण के सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया पर चोरी एवं धोखाधड़ी के तहत मुकदमा बनाम अज्ञात व दिनांक 08 दिसंबर 2023 को वादी जितेन्द्र पुत्र वासुदेव निवासी बिलावा थाना अजीतमल जनपद औरैया द्वारा तहरीर दी कि भाऊपुर ओवर व्रिज के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पैसे डबल करने की बात कह कर 05 लाख रुपए  लिये और बदले में बन्द लिफाफा देकर चले गये। लिफाफा खोलकर देखा तो कागज के टुकड़े निकले। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया पर बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। 

      पुलिस अधीक्षक चारू निगम के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में घटना के अनावरण के लिए टीमें गठित की गयी। पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने प्रेसवार्ता के दौरान घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गठित टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक घेराबंदी करते हुए 05 अभियुक्तगण योगीराज पुत्र विश्राम सिंह निवासी ग्राम उम्मेदपुर थाना सहायल जनपद औरैया। जयवीर सिह पुत्र रमेश चन्द्र निवासी कुरपुरा थाना बिधूना, विक्की उर्फ सतेन्द्र पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी शास्त्रीनगर बाबरपुर थाना अजीतमल, आलोक कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी ग्राम निवादा धाँधू थाना सहार व प्रवीण पाल पुत्र वेदप्रकाश पाल निवासी ग्राम चौकी मुस्तफाबाद थाना कोतवाली कन्नौज जनपद कन्नौज अभियुक्तगण के कब्जे से 4 लाख 70 हजार रुपए व घटना में प्रयुक्त एक अदद आई 10 कार यूपी 74 वी 4218 के साथ  08 दिसंबर 2023 समय करीब 21.05 बजे दिबियापुर रोड कांशीराम कॉलोनी कखावतू के पास से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार अन्य धारा की बढ़ोतरी की गई। तथा अभि0 योगीराज के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया पर मुकदमा आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म इकबाल किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रथम टीम-एसओजी प्रभारी प्रवीन कुमार मय टीम व द्वितीय टीम में थाना प्रभारी कोतवाली औरैया श्री पंकज मिश्रा मय टीम रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

Below Post Ad

Advertisement

Ads Bottom

Advertisement
Home State Live Tv News Photos Updates