ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज़। फिरोजाबादु: लिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महो...
ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज़।
फिरोजाबादु: लिस महानिदेशक अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय के निर्देशानुसार दिनांक- 04.11.2023 से लगातार मुख्य अग्निशमन अधिकारी जनपद फिरोजाबाद के द्वारा समस्त अग्निशमन केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित करते हुए नगर/देहात क्षेत्र में आगामी त्योहार (दीपावली) के उपलक्ष्य में अपने-अपने क्षेत्र में स्थायी/अस्थायी आतिशबाजी दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है एवं अग्निसुरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण/माॅक ड्रिल कराकर दिशा निर्देश भी दिये जा रहे हैं। जनपद में निम्न कुल 10 स्थानों पर अतिशबाजी की अस्थायी दुकानों को लगायी जायेंगी। अग्निसुरक्षा की दृष्टि से अस्थायी आतिशबाजी की दुकानों को टीन शेड में बनाने तथा प्रत्येक दुकान के बीच 03 मीटर की दूरी रखने हेतु निर्देशित किया गया है। आतिशबाजी की प्रत्येक दुकान पर ए0बी0सी0 टाइप एक्सटिग्यूशर क्षमता 6 कि0ग्रा0 एवं दुकान से उचित दूरी पर 4 बाल्टी बालू तथा 200 लीटर पानी से भरे ड्रम की व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया गया है। इसके अतिरिक्त भीड भाड वाली जगह पर नगर मजिस्ट्रेट/ सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट की स्वीकृति/अनुमति के बिना आतिशबाजी की दुकानें नहीं लगाई जायेगी यदि कोई भी बिना स्वीकृति/अनुमति के दुकान को लगाता हुआ/लगाकर बिक्री करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्व अभियोग पंजीकृत कर सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी। किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने पर अपने 112/अग्निशमन विभाग के टेलीफोन नम्बर अग्निशमन केन्द्र फिरोजाबाद 05612-242888, सी0यू0जी0 नं0-9454418460-61, अग्निशमन केन्द्र शिकोहाबाद सी0यू0जी0 नं0-9454418462-63, अग्निशमन केन्द्र टूण्डला सी0यू0जी0 नं0-9454418464-65, अग्निशमन केन्द्र सिरसागंज सी0यू0जी0 नं0- 7839861601 अथवा निकटतम थाना/को सूचित करेंगे।
जनपद फिरोजाबाद में दिनांक- 09.11.2023 से 12.11.2023 तक निम्न चयनित स्थानों पर अस्थायी अतिशबाजी की दुकाने नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद एंव सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट की स्वीकृति के उपरान्त लगायी जानी प्रस्तावित हैं।
क्र0सं0
स्थान का नाम
आतिशबाजी चयनित स्थल
दुकानों की संख्या लगभग में
01
फिरोजाबाद नगर
गाॅधी पार्क
20
02
शिकोहाबाद
नारायन इण्टर कालेज खुले मैदान में
30
03
शिकोहाबाद
ए0के0 इण्टर कालेज खुले मैदान में
15
04
सिरसागंज
गिरधारी इण्टर कालेज खुले मैदान में
25
05
टूण्डला
ठा वीरी सिंह महाविद्यालय टूण्डला
30
06
पचोखरा
पचोखरा तालाब के किनारे खेत में
10
07
पाढम
खेरे पर खुले मैदान मंे कस्बा पाढम
15
08
जसराना
नदी के पुल के पास जसराना
10
09
एका
एस0पी0जी0 इण्टर कालेज मैदान एका
15
10
सिरसागंज
कंस मेला मैदान पानी की टंकी के पास
10
जनपद के समस्त अग्निशमन अधिकारी, अग्निशमन केन्द्र प्रभारी, एवं समस्त कर्मचारियों को अग्निशमन तथा आपात सेवा मुख्यालय उ0प्र0 लखनऊ तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में मीटिंग लेकर सभी को निर्देशित किया गया कि सभी कर्मचारी किसी भी अग्निदुर्घटना की स्थिति से निपटने तथा जनपद वासियों की सुरक्षा के लिए सदैव तैयारी (कमरबन्दी) हालत में रहेंगे।
अपील - मुख्य अग्निशमन अधिकारी जनपद फिरोजाबाद सभी सम्मानित जनपद वासियों को दीपावली की शुभकामनाओं सहित महत्वपूर्ण अग्नि सुरक्षा संबंधी आपील करना चाहता हूँ। दीपावली, हमारे देश में खुशी और उत्सव का महत्वपूर्ण त्योहार है, लेकिन इसके साथ ही अग्नि सुरक्षा भी हमारे लिए अत्यधिक महत्व रखती है। इस अवसर पर, कुछ महत्वपूर्ण अग्नि सुरक्षा सलाह दी गई हैंः
दीये और मोमबत्तियां का ध्यान रखेंः दीपावली में दीये और मोमबत्तियां जला कर घर को रोशनी से भर दिया जाता है, लेकिन कृपा ध्यान दें कि इन्हें सुरक्षित जगह पर रखें और बच्चों से दूर रखें।
पटाखों से संबंधित सुरक्षाः पटाखों के साथ संबंधित सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना महत्वपूर्ण है। पटाखे धारण करने से पहले उन्हें दूर से प्रकटित करें और सुरक्षित तरीके से प्रज्वलित करें। पटाखों को खुले मैदान अथवा आवासीय जगह (दुकान, मकान, कारखाना, खलिहान इत्यादि) से दूर जलायें तथा पटाखे जलाते समय 02 बाल्टी पानी अपने निकट रखें।
अग्नि की निगरानीः दीवाली के समय, मकान/प्रतिष्ठान भवन/दुकान/उद्योगिक भवन इत्यादि में दीपक को जलाते समय सावधानी बरतें तथा देर रात दीपक के जलने तक परिवार का एक सदस्य जागता रहे।
पर्यावरण का ध्यान रखेंः प्रदूषण को कम करने के लिए पटाखों का उपयोग कम करें।
ध्यान रखें स्वास्थ्यः पटाखों से होने वाले धुआं से बचने के लिए, मास्क का उपयोग करें और बच्चे और वृद्धजन को धुआं से सुरक्षित रखें।