दबंगों द्वारा दलित समाज के व्यक्ति की जमीन कब्जाने व पैमाइश को लेकर सदर तहसील में किया धरना प्रदर्शन।
संवादाता गुरदीप सिंह
औरैया। अपने खेत की पैमाइश को लेकर सदर तहसील औरैया में प्रदर्शन कर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। प्रार्थी परशुराम पुत्र स्व. चेतराम निवासी खानपुर द्वारा दिनांक 25/10/2023 को जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा कि उसकी जमीन पैगंबरपुर मौजा में गाटा संख्या 4,5,6,3 में स्थित है। उसके सहखातेदार भारत सिंह, राम बिहारी, राजू पुत्रगण चेतराम है। तथा हमारे खेत में दीपू शुक्ला पुत्र स्वर्गीय नंद किशोर शुक्ला, शैलेंद्र कुमार दीक्षित उर्फ पिंटू दीक्षित पुत्र हरिनारायण दीक्षित निवासी तिलक नगर औरैया व जिला औरैया के रहने वाले हैं। उपरोक्त विपक्षी गढ़ प्रार्थी को खेत की जुताई बुवाई नहीं करने दे रहे हैं। जबकि प्रार्थी व सहखातेदरों ने अपना हिस्सा छोड़ने को कहां तो सभी विपक्षियों द्वारा धमकी दी गई और कहा गया कि यहां पर तुम्हारा खेत नहीं है। और बद्दी- बद्दी गालियां देते हुए प्रार्थी को दोबारा खेत पर ना आने की कहकर जान से मारने की भी धमकी दी।
तब पीड़ित ने अपने परिजनों के साथ तहसील में आकर प्रदर्शन कर न्याय दिलाने की मांग की।
पीड़ित ने प्रदर्शन कर पैमाइश कराकर कब्जा दिलाए जाने की गुहार लगाई । और प्रार्थी द्वारा कहा गया आपने जितना बैनामा कराया है उस पर कब्जा करो तो उपरोक्त दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी देने लगे बिपक्षीगण दबंग भूमाफिया प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। और प्रार्थी इन दबंगों से बहुत अधिक हैरान व परेशान है।
प्रार्थी ने 1 अप्रैल 2023 को तहसील दिवस में एक प्रार्थना पत्र जिसकी आवेदन संख्या 3008422300433 है। प्रस्तुत किया था लेकिन उस पर आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके उपरांत प्रार्थी ने दिनांक 30 सितंबर 2023 को थाना कोतवाली औरैया में प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं आई।
तब प्रार्थी ने दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को पुलिस अधीक्षक औरैया व जिला अधिकारी औरैया को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया परंतु कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई फिर 14 अक्टूबर 2023 को प्रार्थी ने थाना दिवस औरैया में प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तब प्रार्थी पुनः जिला अधिकारी के समक्ष यह प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर रहा है पीड़ित ने उपरोक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए दबंग के खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई अमल में लाई जावे तथा प्रार्थी के खेत की पैमाइश चिन्हित कराकर दबंगों का अवैध कब्जा हटवाया जाकर प्रार्थी को कब्ज दिलाए जाने का आदेश पारित करने की कृपा करें।


