24 लाख दीपो से जगमगाएगी रामनगरी, अयोध्या में बनेगा दीपो का नया रिकॉर्ड।
👉रामनगरी अयोध्या में आज दीपोत्सव, जलेंगे 24 लाख दीये
👉दीपोत्सव पर आज एक बार फिर रामनगरी अयोध्या में बनेगा नया रिकॉर्ड
👉कार्यक्रम में राज्यपाल, सीएम योगी सहित कई मंत्री रहेंगे मौजूद
👉सरयू किनारे दिखेगा दिलकश नजारा देखेगी पूरी दुनिया .
ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज़।
अयोध्या: यदि कण-कण में अनुष्ठान की अनुभूति करनी हो तो राम की पैड़ी आइए, जहां स्वयंसेवक एक-एक दीप को मंदिर की भांति सुसज्जित करते दिखे । अनुशासन में बंधे, श्रद्धावनत और उल्लास से भरे स्वयंसेवकों की प्रतिबद्धता से दीपोत्सव के नए संकल्प ने आकार लिया है। यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार दिवाली को ऐतिहासिक बनाने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। आज यानी 11 तारीख को होने वाले अयोध्या दीपोत्सव में 21 लाख दीयों को सफलतापूर्वक प्रज्ज्वलन करने का रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। आज रामनगरी में 24 लाख दीए प्रज्वलित किए जाएंगे
राम की नगरी अयोध्या में आज यानी 11 नवंबर को दीपोत्सव पर बड़ा कीर्तिमान स्थापित होने जा रहा है. पूरी अयोध्या में लगभग 25 लाख दीये जलाकर रिकॉर्ड बनेगा. इस दौरान सिर्फ राम की पैड़ी के 51 घाटों पर 21 लाख दीये जलेंगे. दीपोत्सव पर आज एक बार फिर राम नगरी अयोध्या नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है.
दीपोत्सव का मुख्य कार्यक्रम राम की पैड़ी पर होगा जिसमें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके कैबिनेट के कुछ मंत्री शिरकत करेंगे. सूरज ढलने के बाद राम की पैड़ी परिसर में 21 लाख दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे. जबकि अयोध्या के बाकी मठ मंदिर और अन्य स्थानों को मिलाकर 24 लाख के करीब दीये जलाए जाएंगे.
काशी की तर्ज पर सरयू जी की आरती का आयोजन कार्यक्रम होगा. अयोध्या में वर्ष 2017 से दीपोत्सव शुरु हुआ है. इस दीपोत्सव में आप भी घर बैठे अपने नाम के दीये जलवा सकते हैं. इसके लिए आपको 'होली अयोध्या' नाम की ऐप डाउनलोड करनी होगी जो कि एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इस ऐप पर आप 101 रुपये खर्च कर एक दीया जलवा सकते हैं. वहीं, 11 दीयों के लिए 251 रुपये, 21 के लिए 501 रुपये और 51 दीयों के लिए 1,100 रुपये ऑनलाइन खर्च करने होंगे।