Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Advertisement
Type Here to Get Search Results !
Advertisement

फिरोजाबाद: UPPCL के एमडी पंकज कुमार ने जनपद के विद्युत कार्यों की समीक्षा।

 👉यूपीपीसीएल के एम डी पंकज कुमार ने जनपद के विद्युत के कार्याें की समीक्षा।

👉जनपद में 246.96 करोड़ के विद्युत कार्य कर रही अशोका बिल्डकाॅन लि0 के प्रोजेक्ट मैनेजर को कार्य में षिथिलता व लापरवाही पर ब्लैक लिस्टैड करने की दी चेतावनी।

👉बार-बार एफआईआर करने के बाद भी बिजली चोरी करने वालों के विरूद्ध की जाए गैंगस्टर की कार्यवााही।



ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज़।

उत्तर प्रदेष पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेषक पंकज कुमार ने आज गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में अधीक्षण अभियंताओं सहायक व अवर अभियंताओं व अधिकारियों के साथ जनपद के विद्युत के कार्याें, विद्युत व्यवस्था को सुदृण करने लाइन लाॅस रोकने, विद्युत कनेक्शन देने व राजस्व वसूली करने आदि से सम्बन्धित समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जनपद में अशोका बिल्डकाॅन लि0 के द्वारा किए जा रहे 246.96 करोड़ की धनराषि के रिप्लेसमेंट ऑफ एलटी लाइन एल टी एबी केबल्स, एल टी एक्स एल पी ई आर्मड केब्लस सहित एवं 11 केवी फीडर अण्डर फीडर स्पीलिटिंग व सेग्रीगेषन के कार्यों की धीमी गति,  षिथिलता व एजेन्सी के प्रोजेक्ट मैनेजर व कार्मिकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर एम डी विद्युत पंकज कुमार ने कडी फटकार लगाते हुए एजेन्सी कार्मिकों को निर्देष दिए कि वह कार्य में तेजी लाए और गुणवत्ता के साथ समयबद्धता से कार्य पूरा करें। उन्होने एजेन्सी के प्रोजेक्ट मैनेजर को स्पष्ट निर्देष दिए कि अन्यथा कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा और फिर भारत के किसी कोने में कोई कार्य नही मिलेगा।

बैठक के दौरान एम डी ने एक एक डिविजन के अधीषासी अभियंता सहायक अभियंता व जे ई तक को खडा कर विद्युत व्यवस्था को सुदृण करने, लाइन लाॅस रोकने एवं जो किसी भी प्रकार से विद्युत का उपयोग कर रहे है उनको विद्युत कनेक्षन देकर मीटर लगाने तथा विद्युत बिल भुगतान करने के निर्देष दिए। उन्होने निर्देष दिए कि जो लोग बार-बार एफआईआर करने के बाद भी बिजली चोरी करते पाए जाते है, उन्हे यह माना जाए कि वह गैंग बनाकर विद्युत चोरी कर रहे है और सरकारी राजस्व को हानी पहुचा रहे है ऐसे लोगों के   विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवााही की जाए, वहीं उन्होने यह भी कहा कि किसी गरीब, कमजोर या आम नागरिक को अनावष्यक परेषान नही किया जाए। उन्होने अभियंताओं को निर्देष दिए कि वह अपने क्षेत्र के काॅर्मषियल संस्थानों का विद्युत भार की जांच कराए।

डीवीजनवायज समीक्षा के दौरान जसराना डिविजन की स्थिति खराब पाए जाने पर एक्सईएन रूद्रेष पाण्डेय को कडी फटकार लगाते हुए चेतावनी दी की उनके डिविजन में दो माह में सुधार न होने पर उनके विरूद्ध निलम्बन व बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी। वही सबसे खराब फीडर मुस्तफाबाद के जे ई तुलसी यादव को कडी फटकार लगाई की वह अपना लाइन लाॅस कम करें और विद्युत कनेक्षनों की संख्या बढाए। उनको भी इस कार्य के लिए एक माह का मौका देते हुए चेतावनी दी कि सुधार न होने के पर उनके विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जाएगी। बैठक के दौरान एम डी दक्षिणांचल अमित किषोर, विद्युत निदेषक वाणिज्यिक अजय अग्रवाल, तकनीकी निदेषक राजीव शर्मा, मुख्य अभियंता संगीता सक्सेना, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनष्याम मीणा, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण एम पी सिंह, शहरी अखिलेष सिंह सहित सभी अधिषासी अभियंता, अवर अभियंता, सहायक अभियंता व एसडीओ सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

Below Post Ad

Advertisement

Ads Bottom

Advertisement
Home State Live Tv News Photos Updates