ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज़। फिरोजाबाद: तहसील शिकोहाबाद क्षेत्र में नौशेरा के पास अवैध रूप से बालू/मौरम विक्रय मंडी लगाने की सूचना एवं...
ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज़।
फिरोजाबाद: तहसील शिकोहाबाद क्षेत्र में नौशेरा के पास अवैध रूप से बालू/मौरम विक्रय मंडी लगाने की सूचना एवं शिकायत पर एस डी एम /सी ओ द्वारा जांच की गई ।
मौके पर 11 ट्रक अवैध रूप से मौरंग बालू के परिवहन में लिप्त पाए जाने और खनन के नियमों और जीएसटी के नियमों का उल्लंघन पाए जाने के दृष्टिगत सीज किए गए ।उक्त कार्यवाही में खनन विभाग, जीएसटी विभाग, आरटीओ विभाग, को सूचना करके संयुक्त कार्यवाही कराई गई।
उक्त स्थल पर बाहर से ले गए मौरम के ट्रकों को खड़ा करके बिक्री किए जाने की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी ।जिसको देखते हुए उप जिलाधिकारी शिकोहाबाद और क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया तथा सभी संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए टीम को इकट्ठा करके गंभीरता पूर्वक जांच कराई गई ।जांच में पाया गया कि ऐसे कई ट्रक बिना रॉयल्टी या दूसरे स्थल की रॉयल्टी पर किसी अन्य स्थल के लिए निकले हैं वह भी यहीगलत ढंग से विक्रय कर रहे हैं और जीएसटी की भी चोरी कर रहे हैं।।