👉 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सिरसागंज में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, प्राप्त 64 शिकायतों में से 7 का कराया मौके पर ही निस्तार...
👉 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सिरसागंज में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, प्राप्त 64 शिकायतों में से 7 का कराया मौके पर ही निस्तारण।
ब्यूरो डेस्क लक्ष्यसीमा न्यूज।
फिरोजाबाद: जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में तहसील सिरसागंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी एवं सभी जिलास्तरीय अधिकारियों ने उपस्थित रहकर जनता की समस्यायों को एक-एक कर सुना व उनका निस्तारण कराया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 64 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें जिलाधिकारी ने मौके पर ही 7 शिकायतों का निस्तारण कराया और बाकी बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारियोें को निर्देश दिए कि दिन प्रतिदिन आप अपने आईजीआरएस पोर्टल को स्वंय चैक करें कोई सन्दर्भ डिफाल्टर नही होने पाऐं। उन्होने स्पष्ट रूप से कहा है कि इसका कडाई से पालन करते हुए जनता की समस्याओें को प्राथमिकता पर निस्तारण करें।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ओमवती पत्नी चंद्रपाल निवासी ग्राम जैमतपुर थाना नगला खंगर ने अपनी शिकायत में बताया कि उनकी कृषि भूमि पर विपक्षगणों द्वारा जबरिया अवैध कब्जा कर लिया है तथा उसके एवं उसके परिवारजनों द्वारा मना करने पर उनसे लड़ाई व झगड़ा करने के लिए तैयार रहते हैं तथा गाली गलौज करते हैं जिस पर जिलाधिकारी ने गम्भीरता दिखाते हुए उपजिलाधिकारी सिरसागंज व पुलिस क्षेत्राधिकारी सिरसागंज को संयुक्त टीम द्वारा स्थलीय एवं अभिलेखानुसार जांच कर प्रभावी निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार से शिकायतकर्ता अरुण कुमार चंदेल पुत्र शिव कुमार चंदेल निवासी ग्राम सूरजपुर सोथरा ने अपनी शिकायत में चकरोड की पैमाइश करने के लिए बताया जिस पर वह मालिक काबिज दर्ज अभिलेख है उसके खेत के बगल से चकरोड है जिसे आसपास के कास्तकारों ने जबरिया जोतकर अपनी अपनी कास्तों में मिल लिया है। चकरोड को कास्तकारों से कब्जा मुक्त कराने हेतु एवं पैमाइश करने के लिए कहा जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सिरसागंज को निर्देशित किया कि चकमार्ग की पैमाइश कराकर नियमानुसार अतिक्रमण मुक्त कराए। शिकायतकर्ता रामकृष्ण सिंह पुत्र रूकम सिंह निवासी मौजा फतेहपुर नसीरपुर थाना नगला खंगर ने अपनी शिकायत में भू माफियाओं द्वारा चकरोड व रास्ता पर कब्जा करने के संबंध में बताया। जिसमें उन्होंने मौके पर जाकर यथास्थिति के अनुसार रास्ता तथा चकरोड खुलवाने का अनुरोध किया है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सिरसागंज को निर्देषित किया कि नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में टीम गठित कर प्रकरण का नियम अनुसार निस्तारण करें।
संपूर्ण समाधान दिवस में चकरोड व अवैध कब्जों की अधिकतम शिकायत आने पर जिलाधिकारी ने लेखपाल देवेन्द्र परमार पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए निर्देश दिए कि वह क्षेत्र में रहकर पैमाइश, अतिक्रमण आदि की छोटी छोटी समस्याओं को स्थानीय स्तर पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें और उसके फोटो भी उपलब्ध कराए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, प्रभागीय निदेशक वानिकी विकास नायक, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सिरसागंज, परियोजना निदेशक, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।