Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Advertisement
Type Here to Get Search Results !
Advertisement

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने युवा छात्रों को किया संबोधित।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने युवा छात्रों को किया संबोधित।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर एसआरके डिग्री कॉलेज B.Ed कैंपस में जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने युवा छात्रों को किया संबोधित।

जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार एवं अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।



फिरोजाबाद- एसआरके डिग्री कॉलेज B.Ed कैंपस में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने युवा छात्रों को फॉर्म नंबर 6,7,8 विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।सभी विद्यार्थियों से कहा कि मतदाता सूची में नाम अपना अवश्य जुड़वाएं। 



मतदाता सूची में ऑनलाइन ,ऑफलाइन भी जुड़वा सकते हैं ऑनलाइन के लिए एनवीएसपी पोर्टल ,ऑफलाइन के लिए बूथ पर जाकर संबंधित बीएलओ को फार्म नंबर 6 भरकर साक्ष्यों सहित जमा कर सकते हैं।एडीएम अभिषेक कुमार सिंह ने कहा जिन विद्यार्थियों की  18 वर्ष की आयु पूर्ण हो गई है या 1 जनवरी 2024 को जिनकी आयु 18 वर्ष की पूर्ण हो जाएगी। वह मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्यक्रम करेंगे।ओर कहा कि युवाओं महिलाओं एवं वृद्ध जनों को भी जोड़ने के लिए विशेष अभियान किया जाना है।उपजिलाधिकारी सदर सुश्री विकल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ द्वारा हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन का कार्य किया जाएगा। 5 जनवरी, 2024 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करें और इस दौरान यदि कोई मतदान केंद्र जर्जर स्थिति में है या वहां पर मूलभूत सुविधाओं जैसे रोशनी, पीने के साफ पानी, शौचालयों, रैंप इत्यादि की कमी है तो उसे दुरूस्त करवाए। 

जिन व्यक्तियों की आयु एक अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष पूरी हो गई है, तो उस सभी पात्र नागरिकों के वोट बनाए जाएं। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी, 2024 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया जा चुका है। बताया कि जिन नागरिकों की आयु 18 वर्ष के पूर्ण हो गई है वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आपको एनवीएसपी पोर्टल एवं ईसीआई की वेबसाइट पर जाकर आवेदन भी कर सकते हैं। इसके तहत आयोग द्वारा प्री-रिवीजन एक्टीविटी का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। तहसीलदार  ने बताया कि प्री रिवीजन एक्टिविटी का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 21 जुलाई से 21 अगस्त तक सभी बीएलओ घर-घर जाकर भौतिक सर्वे करें और नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े तथा मृतक व स्थान छोडक़र जा चुके मतदाताओं के फार्म भरवाकर नियमानुसार उनका नाम मतदाता सूची से हटवाने बारे कार्रवाई करें। स्वीप की ब्रांड एम्बेसडर जया शर्मा ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फार्म नंबर 6 भरकर ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए बृहद स्तर पर कार्यक्रम चलाए जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन एसआरके डिग्री कॉलेज बीएड डिपार्टमेंट के निदेशक उमाशंकर गुप्ता ने किया। निदेशक उमाशंकर गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया एवं सभी छात्र-छात्राओं से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में मतदाता सूची में नाम जुड़वाये एवं परिवारजनों का नाम भी मतदाता सूची में सम्मिलित करें। कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी दया शंकर , ब्रांड एंबेसडर जया शर्मा,तहसीलदार डॉ संत राज, ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा,नाायब तहसीलदार सरिता नायब तहसीलदार रवि सोनकर, प्रेमपाल लेखपाल संजय लेखपाल, भगवानदास शंखबार, सतेंद्र जैन सोली आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

Below Post Ad

Advertisement

Ads Bottom

Advertisement
Home State Live Tv News Photos Updates