Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Advertisement
Type Here to Get Search Results !
Advertisement

कन्नौज : सपा के पूर्व विधायक किसानों के साथ धरने पर बैठे


 कन्नौज:  किसानों के समर्थन सपा के पूर्व विधायक किसानों के साथ धरने पर बैठे


2 सप्ताह बीत जाने के बाद लगातार किसानों का धरना जारी.एसडीएम से लेकर तहसीलदार लेखपाल के समझाने के बाद किसान बात मानने को नहीं तैयार*किसानों का कहना है पहले मुआवजा दो फिर धरना समाप्त करेंगे आश्वासन नहीं चलेगा । 

उत्तर प्रदेश के जनपद कन्नौज जनपद में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर नगर पंचायत के करमल्लापुर ग्राम पंचायत में किसान धरने पर बैठने को मजबूर हैं किसानों की समस्या को समझ कर सपा विधायक अरविंद कुमार यादव किसानों के साथ धरने पर बैठे दिखाई दिए किसानों को लगभग 2 सप्ताह हो गए धरने पर बैठे हुए किसानों की समस्या यह है कि एनएच 91 हाईवे निर्माण में लगी सीआरआई कंपनी ने किसानों की भूमि अधिग्रहण कर ली है लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं दिया है आजकल आजकल कहकर 3 साल बीत गए किसानों को मुआवजा नहीं मिला उसके बाद गुस्साए किसानों ने शासन प्रशासन के खिलाफ nh-91 जीआरआई कंपनी के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए किसानों की जमीन सरकार ने हाईवे के चलते अधिग्रहण कर ली लेकिन किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है जिस कारण किसानों में आक्रोश है और किसान परेशान हैं किसानों को लगता है कि कुछ हमारे साथ सरकार खेल रही है हमें मुआवजा देना नहीं चाहती है हाईवे का निर्माण लगभग पूर्ण होने को है ऐसे में अधिकारी कर्मचारी व हाईवे पर काम कर रहे कर्मचारियों तक कोई भी किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं किसान परेशान हैं किसानों को मुआवजा समय पर मिल जाना चाहिए था किसान अपनी समस्या किस के सामने रखें अब समझ नहीं आता किसानों का साफ तौर से कहना है कि हमारे साथ अन्याय हो रहा है,किसानों के पक्ष में सपा पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ने कहा किसानों को अगर मुआवजा नहीं दिया गया समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी किसानों को मुआवजा दिलवा कर रहेगी प्रशासन से अपील की किसानों का मुआवजा जल्द दिलाया जाए,साथ मोजूद किसान राज वर्मा ने कहा किसान खेत का सीना चीर कर फसल उगा सकता है तो अपना हक भी ले सकता है किसान धरने पर डटकर मुकाबला कर सकता है अगर मुआवजा नहीं दिया गया तो किसानों का आंदोलन उग्र हो जाएगा सड़को पर उतर कर किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे । इस मौके पर किसान मंगू,अनिल कुमार,रवि यादव,विमलेश कनौजिया,शिवम शाक्य,जितेंद्र कठेरिया,मान सिंह,राजकिशोर राजपूत,विवेक कुमार यादव,मुकेश कनौजिया,व पूर्व प्रधान आत्माराम दिवाकर आदि किसान लगातार धरने पर डटे हुए हैं।


संवाददाता-दिलीप कश्यप के साथ दीपक गुप्ता कन्नौज



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

Below Post Ad

Advertisement

Ads Bottom

Advertisement
Home State Live Tv News Photos Updates